भूकंप से दहशतजदा हुए लोग, कई जख्मी

संवाद सूत्र, मधेपुरा : रविवार को दिन के 12:41 बजे आये भूकंप के कारण एकबार फिर से लोग दहशत में आ गये

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 01:00 AM (IST)
भूकंप से दहशतजदा 
हुए लोग, कई जख्मी

संवाद सूत्र, मधेपुरा : रविवार को दिन के 12:41 बजे आये भूकंप के कारण एकबार फिर से लोग दहशत में आ गये हैं। भूकंप का झटका महसूस करते ही घरो से निकलकर लोग बाहर आ गये और चीखने चिल्लाने लगे। रविवार के कारण नौकरी पेशा घर ही में थे और फिर शनिवार के मुकाबले झटका भी कम था। लेकिन लोग समाचार सुन सुनकर परेशान हैं कि 48 घंटे आगे फिर भूकंप की आशंका हो सकती है। भूकंप के कारण अफवाहें भी खूब उड़ी। कई टीवी चैनलों ने यह दिखा दिया कि मधेपुरा मंडलकारा की दीवार टूट गई और एक दर्जन लोग घायल हो गये। बेचारे जेलर जवाब देते-देते परेशान थे कि कल ही जेल के अन्दर महिला वार्ड के सामने की पर्दे वाली पुरानी जर्जर दीवार का कुछ ईट गिरा था। भूकंप के कारण जख्मी होकर तीन लोग यहां सदर अस्पताल में दाखिल कराये गये हैं। साहुगढ़-2 पंचायत के भगवानपुर निवासी घायल हरिनारायण दास बताते हैं कि भूकंप के कारण जब घर से भागा तो न जाने कहां कैसे सर फट गया। इसी का मरहम पट्टी करवा रहे हैं। धबौली के सबैला निवासी झकस यादव के 25 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार अपनी क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत ही कर रहे थे कि तभी भूकंप के कारण दीवार उनके शरीर पर गिर गया और वे बेहोश होने के बाद वहां सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। तीसरे पीड़ित मुरलीगंज प्रखंड के कोल्हायपट्टी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग हरनी पासवान हैं जो भूकंप का झटका महसूस करते ही बेहोश हो गये और फिर तभी से बेहोशी में हैं। उन्हें मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर यहां सदर अस्पताल भेजा गया है। डीपीआरओ राकेश कुमार बताते हैं कि भूकंप के कारण रविवार को जिले में कहीं से किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। शनिवार को हुई भूकम्प में तीन लोगों के मरने की सूचना मिली थी। जांच में पाया गया कि उदाकिशुनगंज के एक शिक्षक माउथ कैंसर के कारण दिवंगत हुए थे। सिंहेश्वर की एक महिला की मौत के अन्तपरीक्षण में कारण का उल्लेख नहीं कर बेखरा जांच कराई जाएगी। जबकि ग्वालपाड़ा के रेशनी की एक महिला के अन्त्य परीक्षण में भी मौत का कारण नहीं बताया गया है। रविवार को हुई भूकंप में फिर उनके घरों के दरकने का समाचार मिला है। बराही पंचायत के मनहरा गांव के नीतेश यादव का दो खपड़ैल घर भूकंप के करण गिर गया है। इसी प्रकार कई अन्य घरों के दरकने कीे शिकायत मिल रही है।

chat bot
आपका साथी