छात्रों ने की समय से परीक्षा कराने की मांग

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 07:17 PM (IST)
छात्रों ने की समय से 
परीक्षा कराने की मांग

संवाद सहयोगी, मधेपुरा : पीजी समाजशास्त्र के छात्रों ने ससमय मौखिक परीक्षा की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि पीजी का फाइनल सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न हो चुका है। मौखिक परीक्षा ही बचा हुआ है। जिसे बढ़ाने की बात हो रही है। छात्र-छात्राओं ने कुल सचिव से मिलकर पूर्व निर्धारित 18 सितंबर से परीक्षा लेने की मांग की। मालूम हो कि फाइनल के कुछ छात्रों ने कुलपति को आवेदन देकर मतबंध के नाम पर शिक्षकों द्वारा अवैध तरीके से राशि वसूलने की शिकायत की थी। इसपर कुलपति ने समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया था। कुलपति ने कहा था कि जांच के बाद मौखिक परीक्षा ली जाएगी। जिस पर छात्र उग्र हो गए थे और सोमवार को परिसर में प्रदर्शन किया। कुलसचिव के समझाने के बाद छात्र शांत हुए।

----------

विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य निर्माण की संस्था है। किसी भी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ नहीं खेला जाएगा। कुलपति से बात हो गयी है। छात्रों का मौखिक परीक्षा 18 सितंबर से होगी।

डॉ.केपी सिंह , कुलसचिव

बीएनएमयू, मधेपुरा

chat bot
आपका साथी