बेलदरिया व बरहरा गांव में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Apr 2022 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Apr 2022 08:32 PM (IST)
बेलदरिया व बरहरा गांव में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर
बेलदरिया व बरहरा गांव में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर बुलडोजर

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन का बुलडोजर चला। जानकारी के अनुसार औरे पंचायत के बेलदरिया गांव में पैन पर 10 लोग अतिक्रमण कर मिट्टी एवं फूस का मकान बनाकर रह रहे थे। वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन, रामगढ़ चौक के अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रामेश्वर रजक के पुत्र किशोरी रजक, सुदामा रजक के पुत्र गौतम रजक, कैलाश रजक की पत्नी सोनिया देवी, स्वर्गीय अक्षयलाल रजक के पुत्र महेंद्र रजक, भाई बाबू राम रजक, सुदामा रजक के पुत्र गौतम रजक, स्वर्गीय राजो महतो के पुत्र दशरथ महतो, भाई दर्शन महतो, स्वर्गीय कान्हा महतो के पुत्र धन्नू महतो एवं चांदो महतो शामिल हैं जिनका घर पैन पर अतिक्रमण करके बना हुआ था। मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद प्रशासन की टीम सुरारी इमाम नगर पंचायत के बरहरा गांव पहुंची। वहां पोखर पर 22 लोगों का घर अतिक्रमण करके बना हुआ था। नागेश्वर पासवान, विजय पासवान, शिवदानी पासवान, भोला पासवान, कुंदन पासवान, बानो बिद, सिया पंडित, विष्णु पंडित, नंदलाल पंडित, महेंद्र पंडित, सरदारी साव, नेपाली साव, अवध पंडित, पुना यादव, किशोरी राम, टीपू पाल, फैकन पाल, सुरेश पंडित, किशोरी पंडित, दुर्गा पंडित, मुशाहिब पंडित, बालम पंडित का घर जेसीबी से तोड़ा गया। ग्रामीणों ने बताया हम लोगों को बास की जमीन मिलनी चाहिए। इस गर्मी में प्रशासन ने घर तोड़ दिया है। अब वे कहां धूप से अपनी और बच्चों का बचाव करें। अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार सभी पंचायत में चलता रहेगा। जल निकाय पर अतिक्रमण किए हुए लोगों का मकान ध्वस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी