विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण

लखीसराय। पटना उच्च न्यायालय द्वारा पोखर, आहर, पइन, नहर आदि जल निकाय को अतिक्रमण मुक्त करा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 08:03 PM (IST)
विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण
विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर लगा ग्रहण

लखीसराय। पटना उच्च न्यायालय द्वारा पोखर, आहर, पइन, नहर आदि जल निकाय को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया गया है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत सुरारी इमामनगर गांव स्थित चमराही पोखर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरारी इमामनगर का भवन निर्माण कराया गया। बड़हारा निवासी राम उदित यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दर्ज कराने के बाद उक्त विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। इससे विभागीय लापरवाही के कारण लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है। आश्चर्य की बात है कि पोखर की जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना भी मुनासिब नहीं समझा। जन प्रतिनिधियों के सहयोग से मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य कराकर चमराही पोखर को पूरी तरह भरने के बाद उसपर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। राजेश कुमार यादव ने 17 नवंबर 17 को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर कराते हुए पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पत्रांक 2255, दिनांक 20 दिसंबर 17 के आलोक में रामगढ़चौक के अंचलाधिकारी के पत्रांक 07, 3 जनवरी 18 द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर पोखर पर अनाधिकृत रूप से कराए गए निर्माण कार्य को अविलंब हटाने को कहा गया। जबकि अंचलाधिकारी के पत्रांक 06, दिनांक 03 जनवरी 18 द्वारा रामगढ़चौक के कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को पत्र भेजकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बगैर पोखर में भरे गए मिट्टी को अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया है। इधर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने भी चमराही पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है। इस तरह लाखों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरारी इमामनगर के विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है।

=====

क्या कहते हैं पदाधिकारी

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा) रमेश पासवान ने बताया कि उनके लखीसराय में योगदान करने के पहले का मामला है। इसलिए वे यह नहीं बता सकते हैं कि पोखर की जमीन पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरारी इमामनगर का निर्माण कार्य किस प्रकार शुरू कराया गया।

chat bot
आपका साथी