निकाय चुनाव: यात्रा भत्ता राशि का हुआ भुगतान

लखीसराय। निकाय चुनाव में प्रतिनियुक्त किए गए सभी कर्मियों को उसकी निर्धारित यात्रा भत्ता के तहत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 May 2017 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 19 May 2017 04:46 PM (IST)
निकाय चुनाव: यात्रा भत्ता राशि का हुआ भुगतान
निकाय चुनाव: यात्रा भत्ता राशि का हुआ भुगतान

लखीसराय। निकाय चुनाव में प्रतिनियुक्त किए गए सभी कर्मियों को उसकी निर्धारित यात्रा भत्ता के तहत राशि का भुगतान कर दिया गया है। पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी वन, पी टू एवं पी थ्री को पांच दिन की राशि भुगतान किया जाएगा। कार्मिक कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन पदाधिकारी को पांच कार्य दिवस के लिए 1,900 रुपये, पी वन को 1,400 रुपये, पी टू को 1,400 रुपये तथा पी थ्री को 900 रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि मजिस्ट्रेट को एकमुश्त 1850 रुपये दिया गया है। मतगणना सुपरवाइजर को दो कार्य दिवस का 700 रुपये तथा मतगणना सहायक को 500 रुपये का भुगतान किया गया है।

chat bot
आपका साथी