कुंदर पंचायत की मुखिया बनी प्रभा देवी

संसू., चानन (लखीसराय) : सोमवार को प्रखंड के मवि. रामपुर-मननपुर के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था क

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 01:07 AM (IST)
कुंदर पंचायत की मुखिया बनी प्रभा देवी

संसू., चानन (लखीसराय) : सोमवार को प्रखंड के मवि. रामपुर-मननपुर के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ। प्रखंड के कुंदर पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उप चुनाव में प्रभा देवी ने 1,731 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। जबकि रीता देवी प्रथम को 729 मत प्राप्त हुए। प्रेमलता देवी को 506 मत, उषा देवी को 338 मत, मंजू देवी को 276 मत, आशा देवी को 271 मत, रीता देवी द्वितीय को 240 मत, सुमिता देवी को 194 मत एवं कौशल्या देवी को 51 मत प्राप्त हुए। मालूम हो कि कुंदर पंचायत उप चुनाव में 8,280 मतदाता में से 4,336 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल नौ प्रत्याशियों में से प्रभा ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर एकतरफा जीत दर्ज की। मतगणना का कार्य प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम प्रकाश के देखरेख में शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य चार टेबल पर किया गया। मतगणना कार्य में प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीईओ इंद्रदेव दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ विकास कुमार आदि भी लगे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में एसआई परमानंद झा, एएसआई गया कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद, सैप व बीएमपी के जवान भी मौजूद थे। पदाधिकारी द्वारा प्रभा देवी के निर्वाचन की घोषणा करते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौर पड़ी। जीत से उत्साहित समर्थकों ने आपस में एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एवं मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। मतगणना के दौरान प्रखंड परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। मतगणना कार्य में पंचायत सचिव अजय कुमार, संजय रजक, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज मिस्त्री, शंकर प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश रजक आदि लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी