उत्साह व उमंग में सराबोर हुआ जन जन

किशनगंज। प्रखण्ड में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है। बुधवार को महाष्टमी पूजा को ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:52 PM (IST)
उत्साह व उमंग में सराबोर हुआ जन जन
उत्साह व उमंग में सराबोर हुआ जन जन

किशनगंज। प्रखण्ड में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है। बुधवार को महाष्टमी पूजा को लेकर नगर पंचायत मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी दुर्गा मंदिर व पूजा-पंडालों में सजी मां की भव्य प्रतिमा के दर्शन व पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छोटे-बड़े का भेदभाव भूला कर हर कोई मां दुर्गे की चरणों में अपनी सुख समृद्धि की कामना लिए पूजा अर्चना में भक्ति भाव से लीन रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल व कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए हैं। शाम होते लाइ¨टग की पंडाल जहां आकर्षक लग रहा है वहीं हर तरफ जगमग कर रहा है।

सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तजन मां के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना, आरती के साथ शंखनाद के बीच माता रानी के जयकारे लगाते रहे। सभी पूजा कमेटियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए तत्पर हैं। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद दिख रही। सभी मंदिरों व पूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके। नगर पंचायत क्षेत्र में शिवपुरी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, गुदरी बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, देवोत्तर बिरनिया, गोपालपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में रहमानगंज, कसवा गांगी, दोहमोनी, खुदागंज, समेसर, बासबाड़ी हाट, रूपनी, देवरी जनता, भौरादह सहित दर्जनों जगह श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर के बाहर रंग बिरंगी दुकानें सजने से मेला जैसा परि²श्य नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी