मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में

किशनगंज। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक परीक्षा 2019) के लिए जिला मुख्यालय में सभी प्रकार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 02:19 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 02:19 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में
मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में

किशनगंज। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक परीक्षा 2019) के लिए जिला मुख्यालय में सभी प्रकार से सुरक्षित बारह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बेथल मिशन, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय, नेशनल हाई स्कूल, इंसान हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कॉलेज, सेंट जेवियर्स, प्रताप मध्य विद्यालय, जगन्नाथ मध्य विद्यालय, सरदार गोपाल मध्य विद्यालय, आरके साहा महिला कॉलेज और इंटर हाई स्कूल शामिल हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। जिससे कि 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होने वाली परीक्षा कदाचार और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

सभी परीक्षा केंद्र परिसर में विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वार पर वीक्षक के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहेंगे जरे सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने की इजाजत देंगे। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए अलग कक्ष बनाए जाएंगे। केंद्र परिसर के बाहर दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगी रहेगी। मैट्रिक परीक्षा 2019 में कुल 13,256 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छात्र की संख्या 6,206 और छात्राओं की संख्या 7,050 है। केंद्राधीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केंद्रों पर परीक्षार्थी कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दे सकें। परीक्षा कक्ष के अंदर कदाचार के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी डीईओ डीएन झा ने बताया कि केंद्राधीक्षकों को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

ग्राफिकस के लिए ---

केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या ---

परीक्षा केंद्र ------ परीक्षार्थियों की संख्या

बेथल मिशन ----- 699

लनाइन उर्दू म. विद्यालय --591

नेशनल हाई स्कूल ---406

इंसान हाई स्कूल ---- 419

बालिका उच्च विद्यालय--723

मारवाड़ी कॉलेज ----726

सेंट जेवियर्स --- 781

प्रताप मध्य विद्यालय-- 404

जगन्नाथ मध्य विद्यालय-- 165

सरदार गोपाल म. विद्यालय--328

आरके महिला कॉलेज ---892

इंटर हाई स्कूल --641

chat bot
आपका साथी