स्वदेशी मिसाइल टैक्नालॉजी के जनक थे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

किशनगंज। डा. एपीजे अब्दुल कलाम देश में स्वदेशी तकनीक से मिसाइल बनाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक बने।

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 04:55 AM (IST)
स्वदेशी मिसाइल टैक्नालॉजी के जनक थे  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

किशनगंज। डा. एपीजे अब्दुल कलाम देश में स्वदेशी तकनीक से मिसाइल बनाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक बने। इनके नेतृत्व में देश में मिसाइल कार्यक्रम शुरु हुआ। आज देश में स्वदेशी तकनीक से निर्मित पृथ्वी और अग्नि मिसाइल दुश्मन के दिन में तारे दिखाने के लिए काफी हैं। यह बातें गुरुवार को सुभाषपल्ली स्थित इंसान ग्रुप आफ इंस्टच्च्यूशन के सचिव रजा सैयद हफीज ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक सभा से पूर्व कही। उनहोंने कहा कि स्व. कलाम ने अपना सारा जीवन देश की सेवा में लगा दिया। उसने अपने जीवन के बारे में एक बार भी नही सोचा। वहीं शिफा सैयद हफीज ने कहा कि स्व. कलाम को मृत्यु भी उस समय हुई। जब वे शिलांग के आइआइएम में विद्यार्थीयों को संबोधित कर रहे थे। इसके उपांत स्व. डा.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर प्रोफेसरो व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन व्रत धरण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरा नमुख्य रुप से डिग्री कालेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार, डा. नीता सिन्हा, जाहीदुर मल्लिक, प्रवीण कुमार,मंजरी वर्मा, देवेन कुमार, धर्मेंन्द्र कुमार, जाकिर रहमान, लख्मी केसरी सहित बड़ी सख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी