बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने लिया शहर का जायजा

खगड़िया। खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हो रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:28 PM (IST)
बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने लिया शहर का जायजा
बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने लिया शहर का जायजा

खगड़िया। खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हो रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। कोरोना को लेकर शहर संवेदनशील हो उठा है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ गई है। गुरुवार को डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने दल-बल के साथ शहर का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। कहा है घरों में रहें, सुरक्षित रहें। आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें। इस मौके पर सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, अपर एसडीओ नवाजिस अख्तर, विशेष गोपनीय पदाधिकारी हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।

इधर शहर के प्रमुख मुहल्ले में शुमार मील रोड को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सागरमल चौक और स्टेशन रोड से मील रोड आने वाले मुख्य द्वार के समीप बेरिकेटिग की गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोरोना महामारी से बचाव को लेकर घरों में रहें, सुरक्षित रहें। बिना काम घर से बाहर नहीं निकलें। लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

नगर परिषद की ओर से विभिन्न वार्डों और कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया जा रहा है। साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि अभी भी सब्जी मंडी समेत कई जगहों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने में लापरवाही बरती जा रही है। कंटेनेमेंट जोन में आवश्यक सामग्री पहुंचाने को लेकर फोन नंबर जारी किया गया है। शहर में अचानक पॉजिटिव केस के बढ़ने से लोग सहमे हुए हैं। अधिकांश पॉजिटिव होम क्वारंटाइन में हैं। उन्हें फोन के माध्यम से जरूरी जानकारी दी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मील रोड, बबुआगंज, विश्वनाथगंज, घोबी टोला, राजेंद्र चौक, एमजी रोड, बेंजामिन चौक, जयप्रकाश नगर, दाननगर, केएन क्लब, राजेंद्र नगर, चित्रगुप्तनगर, समीरनगर आदि क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रकोप बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है।

इधर, नगर सभापति सीता कुमारी व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर घरों में रहने की अपील की है। कहा कि सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है। शुक्रवार को शहर को बड़े मशीन के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी