प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर नगर परिषद में ताबड़तोड़ छापेमारी

खगड़िया। प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के बावजूद शहरी क्षेत्र में इसकी धड़ल्ले से बिक्री ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 07:21 PM (IST)
प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर नगर परिषद में ताबड़तोड़ छापेमारी
प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर नगर परिषद में ताबड़तोड़ छापेमारी

खगड़िया। प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध के बावजूद शहरी क्षेत्र में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यवसायियों के द्वारा इसके उपयोग, बिक्री की खबर है। इधर, मंगलवार को सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में इसको लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया गया। इससे दुकानदारों और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार

नगर परिषद के छापेमारी दल ने एसडीओ के नेतृत्व में सुबह नौ

बजे से 10.30 तक कचहरी रोड, राजेंद्र चौक और स्टेशन रोड में सघन छापेमारी की। इस दौरान 50 दुकानों में छापेमारी की गई।

लगभग तीन किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया। दुकानदारों से

जुर्माना की वसूली भी की गई। जबकि नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता

राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भी

कुल 282 दुकानों में छापेमारी की गई और 11 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया। जबकि जुर्माना के रुप में 17,900 रुपये वसूले गए। छापेमारी के क्रम में माल गोदाम रोड स्थित दुर्गा प्रसाद, पे. सूर्य नारायण चौधरी चावल गद्दी से प्लास्टिक कैरी बैग बरामद होने पर जुर्माना लगाया गया। परंतु, नगर परिषद के अधिकारी के अनुसार दुकानदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं जुर्माना देने से मना कर दिया गया। नगर परिषद के

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा प्रसाद के द्वारा पूर्व में भी छापामार दल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। पूर्व में भी जुर्माना देने से मना कर दिया गया है। ऐसे दुकानदारों को प्लास्टिक कैरी बैग उपविधि 2018 के तहत नोटिस कर जुर्माना की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि

पूर्ण प्रतिबंध को हर हाल में प्रभावी बनाया जाएगा। कहा कि अब तक नगर परिषद खगड़िया के छापामार दल द्वारा 957 दुकानों में छापेमारी कर कुल 53 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूले गए हैं। अब तक 71 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया है। छापेमारी में सिटी मैनेजर राजीव कुमार झा, नगर परिषद के वरीय सहायक अमरनाथ झा, स्वच्छता निरीक्षक राजीव रंजन, दीपक कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी