आवागमन की समस्या से जूझ रहा महिनाथ नगर पंचायतवासी

संवाद सूत्र, बेलदौर(खगड़िया): प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महिनाथ नगर पंचायतवा

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 02:19 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 02:19 AM (IST)
आवागमन की समस्या से जूझ 
रहा महिनाथ नगर पंचायतवासी

संवाद सूत्र, बेलदौर(खगड़िया): प्रखंड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महिनाथ नगर पंचायतवासी दशकों से आवागमन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का आलम यह है कि दो दशक पूर्व आधा-अधूरा ईट सोलिंग कार्य किया गया था, जो अभी जर्जरता की हदों को पार कर गया है सड़क का नजारा यह है गढ़े में सड़क है या फिर सड़क में गढ़े है इस पथ पर पांव पैदल चलना खतरे के समान है। वहीं इसी पंचायत अंतर्गत भोलादास बासा, गौंगी भी खुद पंचायत मुख्यालय तक पहुंचने के लिए एक अदना ईंट सोलिंग सड़क के लिए ललाइत है। जबकि भोलादास वासा को को जोड़ने वाली पिरनगरा पथ अपने उद्वार के लिए मसीहा की बाट जोहते नजर आ रहे है। इस पथ के उद्धार को लेकर ग्रामीण कई बार नेता से लेकर राजनेता तक भी गुहार लगाये परंतु पथ की स्थिति सुधारने के बजाय बिगड़ती ही चली जा रही है। समस्याओं के निदान को लेकर अबतक कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से ग्रामीणों का जनप्रतिनिधियों से भरोसा उठता चला जा रहा है। स्वास्थ्य की स्थिति भी गंभीर है। बीमार मरीज को पड़ने पर खटिया के सहारे लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित पीएचसी ले जाना पड़ता है। वह भी पगदंडी के ही सहारे काम चल रहा है। ग्रमीण देवशंकर सिंह, दिनेश मंडल, कृपाकर शर्मा सहित दर्जनों लोगों की मानें तो उक्त पथ की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है कई वर्षो से पथ को दुरूस्त करने को लेकर एमएलए, सासंद के पास गुहार लगा चुका हूं। परंतु परिणाम जस की तस है। महज 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों समय लगता है।

बोले बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा

पथ की स्थिति दयनीय है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी