पंचायत समिति की बैठक संपन्न

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 09:44 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक संपन्न

संवाद सूत्र, चौथम(खगड़िया) :- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पुनीता देवी ने की। सदन को संबोधित करते हुए पंसस संजय रंजन राय ने कहा कि ठुट्ठी मोहनपुर पंचायत में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है जिसको सुदृढ़ करना विभागीय पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है। साथ ही उन्होंने बीडीओ से वर्ष 2006, 08, एवं 2012 में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन संबंधी विवरणी की छायाप्रति उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय पचहत्तर जो बेलदौर प्रखंड अंतर्गत है, उस विद्यालय का निर्माण चौथम प्रखंड के द्वारा हो रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। पंसस श्री राय ने बीईओ से ऐसे सभी प्रतिनियोजन जो पूर्व में किया गया है, किस परिस्थिति व कैसे किया गया सूचि की छाया प्रति उपलब्ध कराने को कहा। वहीं पंसस नरेश प्रसाद बादल ने सदन में कहा कि पंचायत स्तर पर जमीन का दाखिल खारिज संबंधी शिविर लगाया जाए ताकि किसानों को कठिनाई नहीं हो। साथ ही कहा कि बेलदौर व चौथम दोनों सीडीपीओ का पद एक ही जिम्मे है जिसके कारण चौथम में कभी- कभार सीडीपीओ नजर आती है इसलिए प्रखंड के किसी पदाधिकारी को इस पद की जिम्मेवारी की मांग की। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच हो सके। बुच्चा पंचायत के मुखिया उपेंद्र प्रसाद ने बीडीओ से कहा कि पंचायत में लाभुकों के लिए जितना खाद्यान आवंटित की जाती है उसकी छायाप्रति भी उपलब्ध कराया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना में कुछ ऐसे लाभुकों का सूची में नाम जुड़ गया जिसके पास कार्ड उपलब्ध नहीं है। ऐसे लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया जाए। सदन में उपस्थित सीओ से उन्होंने कहा कि खेसरा पंजी का वर्गीकरण में कुछ विसंगति हुई है जिसको शुद्ध करने की मांग की। पंसस गोपाल राय ने मांग की कि डीलर को खंड नंबर के माध्यम से राशन व किरासन का उठाव कराया जाना चाहिए ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कठिनाईयां नहीं हो सके। इसपर सीओ ने अश्वासन दिया कि अगले उठाव से ऐसा ही होगा। साथ ही श्री राय ने मांग की प्राथमिक विद्यालय बकिया को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय में परिणत किया जाय। मुखिया अमर कुमार ने कहा कि प्रखंड में कितने शिक्षक अभी वर्तमान में प्रतिनियोजित हैं, उसकी सूची उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं, पूर्वी बौरने पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा कि प्राथमिक विद्यालय बौरने स्थान कोसी नदी के कटाव पर है। जल्द ही दूसरे स्थान पर भवन बनवाने का अनुरोध किया। मौके पर बीडीओ जियाउल हक, सीओ रमण प्रसाद वर्मा, जेएसएस अविनाश कुमार, पशु चिकित्सक कृष्ण देव प्रसाद, बीएओ संजय चौधरी, बीईओ राजकुमार सिंह, बीसीओ संजय ठाकुर, ग्रामीण कार्य विभाग के जेई अवसार आलम, उप प्रमुख सोनी देवी, पंसस उमेश पटेल, बबली कुमारी, बबिता देवी, रंजू देवी, रेखा देवी, महेश शर्मा, नीभा देवी, सुरेंद्र राम, नीतू देवी, सुभुकलाल सिंह, मुखिया सुजय कुमार संजय, मनोज कुमार सिंह, कृष्णानंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी