संभावित बाढ़ को ले पूरी करें तैयारी: डीएम

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jun 2014 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jun 2014 09:08 PM (IST)
संभावित बाढ़ को ले पूरी करें तैयारी: डीएम

खगड़िया, संवाद सूत्र: बुधवार को समाहरणालय के सभागार में संभावित बाढ़ की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी ससमय बाढ़ की पूरी तैयारी कर लें। ताकि अगर बाढ़ आ गई तो राहत, बचाव का कार्य ठीक से हो सके। डीएम ने वर्षा मापक यंत्र के बारे में भी पूछा। सभी बीडीओ ने कहा कि यंत्र ठीक है। वहीं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा इसका रिपोर्ट मुख्यालय भेजने में लापरवाही बतरने की सूचना पर उनकी क्लास ली। वहीं बैठक में नगर पंचायत गोगरी के कार्यपालक पदाधिकारी एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल गोगरी के अभियंता भाग नहीं लिए। इस पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया। वहीं, अंचलों में नाव उपलब्धता की जांच एसडीएम को किए जाने का जिम्मा सौंपा गया। उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त नाव की मरम्मत एक सप्ताह में करें। साथ ही प्रतिवेदन भी भेजें। डीएम राजीव रौशन ने कहा कि बांध पर जो लोग मिट्टी काटेगा। ऐसे लोगों पर एफआईआर करें। इस आशय का निर्देश बाढ़ प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। डीएम ने सभी 65 सरकारी नाव की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष बाढ़ के समय में निजी नाव का भाड़ा भुगतान नहीं किया गया है। इस बावत एक सप्ताह में भुगतान करें। साथ ही लाइफ जैकेट, गोताखोर, बाढ़ राहत बचाव, निजी नाव मालिकों के साथ एग्रीमेंट को जल्द कराने का निर्देश दिया। इधर, डीपीआरओ कमल सिंह ने डीएम के हवाले से बताया कि पशु, दवा, चारा, मानव के उपयोग से संबंधित दवा एवं धातृ व निश्शक्तों की सूची सीडीपीओ से मांगी गई है। बैठक में एडीएम एमएच रहमान, आपदा के प्रभारी मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता कुमार विजयेन्द्र, सियाराम सिंह, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, सदर एसडीओ एस कपिल अशोक आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी