चिकित्सक की लापरवाही से हुई तीन बच्चों की मौत: विधायक

कटिहार। फलका प्रखंड के सालेहपुर महादलित टोला में डायरिया से एक ही परिवार के तीन मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:38 AM (IST)
चिकित्सक की लापरवाही से हुई तीन बच्चों की मौत: विधायक
चिकित्सक की लापरवाही से हुई तीन बच्चों की मौत: विधायक

कटिहार। फलका प्रखंड के सालेहपुर महादलित टोला में डायरिया से एक ही परिवार के तीन मासूमो बच्चों की मौत की घटना को लेकर कोढ़ा विधायक पूनम पासवान गांव पहुंच पीड़ितों का हाल लिया। साथ ही इस घटना को लेकर सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग की कार्य संस्कृति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावे खोखाले हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। अगर आक्रांत बच्चों को चिकित्सक अगर ओआरएस घोल लिख व पिलाकर केवल बच्चों को रेफर नहीं करते तो तीनों की जान बच सकती थी। फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक चिकित्सक की लापरवाही की वजह से तीन मासूम ¨जदगी समाप्त हो गई। इलाज के लिए भर्ती बच्चों के दवा के पुर्जे सच्चाई बयां करने के लिए काफी है। इधर चिकित्सक पंकज कुमार खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि आक्रांत बच्चों को प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया था। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अशिक्षा के कारण थोड़ी लापरवाही अभिभावकों के स्तर से भी हुई है। वे आक्रांत के बाद सीधा अस्पताल न जाकर ग्रामीण चिकित्सकों के भरोसे रह गए। बाद में अस्पताल के चिकित्सक ने इलाज के नाम पर सिर्फ ओआरएस लिखकर आक्रांत बच्चों को सीधे रेफर कर दिया। जबकि चिकित्सक चाहते तो उसका तत्काल उपचार शुरु कर बाद में उसे कटिहार रेफर कर देते। अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सहित उपचार के अन्य सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन एम्बुलेंस के टेक्नीशियन भी अपनी जिम्मेवारी को पूरा नहीं किया। बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए माँ-बाप बच्चों को बाजार में ही उताड़ लिया और प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाने के क्रम में तीनों बच्चों की मौत हो गई। विधायक ने कहा कि पूरा मामला विधानसभा सत्र में वे उठाएगी। दोषी चिकित्सक को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी