फलका में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.40 लाख की लूट

कटिहार। बैखोफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी-गेड़ाबाड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 08:00 PM (IST)
फलका में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी 
के कर्मी से 1.40 लाख की लूट
फलका में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.40 लाख की लूट

कटिहार। बैखोफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी-गेड़ाबाड़ी सड़क पर लोहा पुल के समीप भारत माइक्रो फाइनांस कंपनी, शाखा कोढ़ा के एक कर्मी से हथियार के बल पर एक लाख 40 हजार रुपये, एक टैबलेट व अन्य जरूरी कागजात लूटकर चलते बने। घटना के शिकार रमण कुमार कंठ अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के चरैया का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव से साप्ताहिक वसूली कर वे वापस शाखा लौट रहे थे। इसी क्रम में फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी लोहा पुल समीप अचानक पहले से घात लगाए दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार सटाकर वसूल की गई एक लाख 40 हजार रुपये लूट लिया। लूट के बाद दोनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी की तरफ भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की। बाद में जगह-जगह छापेमारी भी शुरू कर दिया है। वहीं सभी मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिग भी किया जा रहा था। बता दें की यह कोई पहली घटना नहीं है। मार्च 2019 को इसी कंपनी के कर्मी से बिन्दटोली गांव नहर समीप करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है। इससे पूर्व 28 नवंबर 2018 को भी इसी मार्ग में भारत फाइनेंस कंपनी के कोढ़ा शाखा प्रबंधक राम उदय पंडित से दो लाख रुपये की लूट हुई थी। हाल में ही पोठिया ओपी क्षेत्र के अमीन चौक समीप अपराधियों ने लूट के दौरान बंधन बैंक कर्मी मुकेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी। यद्यपि फलका पुलिस द्वारा पूर्व के सभी मामले का उछ्वेदन कर अपराधियों को जेल भेज चुका है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी