विद्यालय संचालन में अनियमितता पर विद्यार्थियों का हंगामा

कटिहार। प्रखंड के कमरौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कसवा टोली में मंगलवार को स्कूल संचालन के विरुद्ध

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 01:04 AM (IST)
विद्यालय संचालन में अनियमितता पर विद्यार्थियों का हंगामा

कटिहार। प्रखंड के कमरौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कसवा टोली में मंगलवार को स्कूल संचालन के विरुद्ध अभिभावकों और छात्रों ने जमकर बवाल काटा व प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों के विरुद्ध भड़ास निकाली। छात्र-छात्राओं ने एक पखवाड़े से एमडीएम नहीं मिलने, पाठ्य पुस्तक का वितरण नहीं करने सहित कई तरह की अनियमितता का आरोप लगाया। वर्ग पंचम की छात्रा चमेली कुमारी साह ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है। खुश मोहम्मद वर्ग तृतीय का कहना है कि चार महीने बीत गए। अब तक स्कूल के छात्रों को पाठ्य पुस्तक नहीं दिया गया। भूमिदाता विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य रवींद्र प्रसाद साह का कहना है कि विद्यालय संचालन में शिक्षा समिति का कोई हाथ नहीं है। प्रधानाध्यापिका और को-आर्डिनेटर काफी मनमानी करते हैं। वहीं अभिभावक मो. मंसूर आलम, मो. आजिम, मंटू लाल साह, अहमद हुसैन आदि ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है। पंसस मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत करने पर भी वह ध्यान नहीं देते। इस संबंध में बीईओ राधिका रमण शर्मा ने कहा कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी