प्रबंध समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

कटिहार। रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष अनिल चमरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक के द

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 02:13 AM (IST)
प्रबंध समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

कटिहार। रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष अनिल चमरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान श्री चमरिया ने बताया कि दो अगस्त को कटिहार सेवा सदन में मेडिको नार्थ बंगाल क्लीनिक व मेडिकल कैंसर हास्पीटल के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गुफरान नाहिद, हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक अग्रवाल सहित कई अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। सचिव डॉ. रंजना झा ने बताया कि इसमें ब्लड प्रेशर, शूगर सहित कई अन्य जांच मुफ्त में की जाएगी। इस दौरान सर्वसम्मति से मुफ्त आक्सीजन सेवा का प्रभार आदित्य अग्रवाल व सीताराम गार्डेन को सौंपा गया। इसी तरह छह सितम्बर को बधिर लोगों को मुफ्त श्रवण यंत्र देने का निर्णय भी लिया गया। रक्तदान जागरुकता एवं डोनर डाटा बैंक शिविर लगाने की जिम्मेवारी विश्वनाथ मुकीम को सौंपी गयी। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. श्याम नारायण पोद्दार ने किया। बैठक में पंकज पूर्वे, आलोक सिंहा, सुबोध कुमार साहा, संजीव महेश्वरी, देवराज शर्मा, संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम मोदी, आदित्य अग्रवाल व शोभा जायसवाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी