एनएच 81 सड़क निर्माण की सुस्त रफ्तार से ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार) : बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण एनएच 81 सड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 06:24 PM (IST)
एनएच 81 सड़क निर्माण की सुस्त रफ्तार से ग्रामीणों में आक्रोश
एनएच 81 सड़क निर्माण की सुस्त रफ्तार से ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार) : बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण एनएच 81 सड़क निर्माण की सुस्त रफ्तार से 10 वर्ष बाद भी सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। इस कारण ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। बता दें कि सड़क निर्माण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। निर्माण कार्य अपूर्ण रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एनएच 81 सड़क से बड़ी आबादी के सुगम आवागमन के साथ ही व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। लेकिन निर्माण कार्य को लेकर हो रही देरी के कारण 10 वर्ष से लोग इंतजार कर रहे हैं। दो राज्यों को जोड़ने वाली सड़क होने के कारण इसपर वाहनों का भी काफी दबाव रहता है। लेकिन अ‌र्द्धनिर्मित सड़क पर उड़ती धूल व और गिट्टी व मिट्टी के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं। स्थानीय निवासी प्रोफेसर चंद्र मोहन मंडल, जय नारायण साह, अक्षेवर साह, संतोष यादव, हरिशंकर मंडल, सदानंद यादव, तिलक धारी यादव, शिव देव झा, रवि गुप्ता, मनोज साह, अविनाश यादव, गुंजन ¨सह, मिलन ¨सह, मुखिया सऊद आलम आदि ने सड़क निर्माण पूर्ण कराने एवं तत्काल सड़क को आवागमन लायक बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी