लाठी चार्ज के विरोध में शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

जासं भभुआ पटना में धरना दे रहे हड़ताली शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में रविवार को नगर के एकता चौक पर शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। जिसका नेतृत्व जिला संयोजक जनार्दन कुमार ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 04:37 PM (IST)
लाठी चार्ज के विरोध में शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका
लाठी चार्ज के विरोध में शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

पटना में धरना दे रहे हड़ताली शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में रविवार को नगर के एकता चौक पर शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। जिसका नेतृत्व जिला संयोजक जनार्दन कुमार ने किया। मौके पर शिक्षकों ने लाठी चार्ज, पानी का बौछार, शिक्षकों को गिरफ्तार करने की कड़ी निदा की। शिक्षकों ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखने व प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है। इस संवैधानिक अधिकार को बिहार सरकार लाठी-गोली तथा जेल के बल पर दबाकर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को दोहरा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि पुलिस का यह हमला सरकार के हताश होने का परिचय दे रही है। सरकार के नीतियों से उब कर शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हुए हैं। कार्यक्रम में संतोष कुमार प्रसाद, धर्मचंद्र सिंह, दिलीप पटेल, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, सरोज कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, तुलसी सिंह, दीवान हामिद खां, सीता राम, अजय कुमार, राम कुमार पाल, सत्य प्रकाश तिवारी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी