मोहनियां के शिवम कुमार को मिला बिहार रत्न सम्मान

प¨रदों को तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की, वो खुद ही तय कर लेते हैं बुलंदियां आसमानों की। कैमूर जिला के मोहनियां नगर के शिवम कुमार ¨सह ने इन पंक्तियों के चरितार्थ किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:28 PM (IST)
मोहनियां के शिवम कुमार को मिला बिहार रत्न सम्मान
मोहनियां के शिवम कुमार को मिला बिहार रत्न सम्मान

प¨रदों को तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की, वो खुद ही तय कर लेते हैं बुलंदियां आसमानों की। कैमूर जिला के मोहनियां नगर के शिवम कुमार ¨सह ने इन पंक्तियों के चरितार्थ किया है। मोहनियां के मध्यमवर्गीय किसान प्रेम शंकर ¨सह उर्फ सुकुल ¨सह के पुत्र शुभम कुमार ¨सह मर्चेंट नेवी के ऑफिसर है। छात्र जीवन से ही इस युवा में समाज सेवा की ललक है। इसको साकार करने के लिए इन्होंने हेपेक्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण किया है। इसके निदेशक की जिम्मेदारी वे खुद संभाले हुए हैं। इस कंपनी के बैनर तले शिवम ने बेरोजगारों और असहायों की निस्स्वार्थ सेवा का बीड़ा उठाया है। इस कंपनी ने कई बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें बेहतर ¨जदगी जीने का मौका दिया है। समाज सेवा के क्षेत्र बेहतर योगदान को देखते हुए हे¨ल्पग ह्यूमन और संस्कृति फाउंडेशन ने शिवम कुमार ¨सह को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में बीते दिन बिहार रत्न से सम्मानित किया। जिससे मोहनियां ही नहीं बल्कि पूरे कैमूर जिला का मान बढ़ा है। इससे नगर वासियों में काफी खुशी है। ह्यूमन और संस्कृति फाउंडेशन के सीईओ डॉ रहमान से सम्मान प्राप्त कर इस युवा का सीना चौड़ा हो गया। ज्ञात हो कि की फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पर्यावरण सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले 51 लोगों को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में बीते दिन बिहार रत्न से नवाजा गया। इस संबंध में पूछे जाने पर मर्चेंट नेवी अधिकारी सह हेपेक्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शुभम कुमार ¨सह ने बताया कि उनके पिता सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति हैं। जिनकी ईमानदार व सामाजिक छवि की छाप उनके जीवन पर पड़ी है। यह सम्मान उन्हीं के परिश्रम का प्रतिफल है। पिता से ही उन्हें समाज सेवा करने की प्रेरणा मिली है। वह इसको आजीवन जारी रखना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी