निर्वाचन साक्षरता क्लब के संचालन को बीएलओ हुए प्रशिक्षित

लिच्छवी भवन के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित - चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ हुए शामिल जागरण संवाददाता भभुआ भारत निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ निर्वाचन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 05:46 PM (IST)
निर्वाचन साक्षरता क्लब के संचालन को बीएलओ हुए प्रशिक्षित
निर्वाचन साक्षरता क्लब के संचालन को बीएलओ हुए प्रशिक्षित

भारत निर्वाचन आयोग आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। ताकि कोई भी मतदाता आगामी चुनाव में अपना मत देने से वंचित नहीं रहे। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन के सभागार में जिला निर्वाचन विभाग की देखरेख में विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक बीएलओ को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से होने वाली गतिविधि और उनके संचालन के संबंध में मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार द्वारा विभिन्न जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें मतदाताओं के नाम को जोड़ना, मतदाताओं के नाम का सुधार करना, मतदान केंद्रों का स्थानांतरण करना या मतदाताओं के नाम को हटाना व युवा मतदाताओं के नाम को जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत स्तर पर निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया है। इसमें से चुनाव पाठशाला फ्यूचर होटल क्लब, न्यू वोटर क्लब, वोटर जागरूकता क्लब की स्थापना की गई है। जिनका संचालन पंचायत स्तर व विद्यालय स्तर पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से आम मतदाताओं को उनके मताधिकार के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई जानी है। उन्होंने कहा कि साक्षरता क्लब के संचालन का दायित्व बीएलओ को सौंपा गया है। उन्हें नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही विद्यालयों के शिक्षक जिन विद्यालयों में साक्षरता क्लब की स्थापना की गई है उन्हें भी निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला विधानसभा वार आयोजित कर बीएलओ व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी