चैनपुर बाजार में धड़ल्ले से हो रही यूरिया की कालाबाजारी

चैनपुर। प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। दुकानदार लाइसेंस प्राप्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:06 AM (IST)
चैनपुर बाजार में धड़ल्ले से हो रही यूरिया की कालाबाजारी
चैनपुर बाजार में धड़ल्ले से हो रही यूरिया की कालाबाजारी

चैनपुर। प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। दुकानदार लाइसेंस प्राप्त कर खुले बाजार में एक बोरी यूरिया की कीमत 340 वसूल रहें हैं। जिस कारण प्रखंड के किसान बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर घंटों लंबी लाइन में लग कर यूरिया प्राप्त कर रहें हैं। इस संबंध में हाटा पैक्स अध्यक्ष पप्पू ¨सह के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में प्रखंड के सभी किसानों को यूरिया की जरूरत है। जिस कारण यूरिया की खपत ज्यादा है। स्टॉक जल्दी खत्म हो जा रहा है। जबकि जैविक खाद ¨जक सल्फर धनजाइम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन सभी किसान सिर्फ यूरिया की ही ज्यादा मांग कर रहे हैं। पहले एक आधार कार्ड पर बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर किसानों को जितनी मर्जी उतनी यूरिया उपलब्ध करा दी जाती थी। जैसे कोई बड़ा किसान है उसे 200 बोरी यूरिया की जरूरत है तो एक ही आधार कार्ड भी दिया जाता था। लेकिन इसका फायदा बाजार में यूरिया बेचने वाले दुकानदार उठाने लगे। एक आधार कार्ड पर 100 से 200 तक यूरिया का उठाव करने लगे। जिस कारण स्टॉक बहुत जल्द खत्म होने लगा और कृषक केंद्र से किसान खाली हाथ जाने लगे। दुकानदारों के द्वारा उसी यूरिया को अपने दुकान में चोरी छिपे बेचना शुरू कर दिया गया। क्योंकि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर एक बोरी यूरिया की कीमत 265 है। लेकिन दुकानदार 340 रुपया में अपनी दुकान पर बेचने लगे। ज्यादा मात्रा में यूरिया का उठाव होने के कारण स्टॉक बहुत जल्द खत्म होने लगा और यूरिया की किल्लत होने लगी। इसलिए पुराने नियम को बदल दिया गया और नए नियम के अनुसार एक आधार कार्ड पर यूरिया मात्र 5 बोरी दी जाने लगी है। इस नए नियम के कारण सभी किसानों को यूरिया की आपूर्ति सही तरीके से हो रही है। जिस किसान को और यूरिया की जरूरत है वह दूसरे दिन फिर आकर ले सकता है।

chat bot
आपका साथी