कंपनी का फर्जी स्टीकर लगे 17 पंप हुए बरामद

जिले के भभुआ व मोहनियां आदि विभिन्न स्थलों पर शनिवार की देर शाम तक दिल्ली से आए कंपनी व जिले के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में ब्रांडेड कंपनी के फर्जी स्टीकर लगे 17 सबमर्सिबल पंप बरामद किए गए। साथ ही 14 पैनल व बिक्री के आरोप में विभिन्न जगहों के सात व्यवसायी हिरासत में लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 11:46 PM (IST)
कंपनी का फर्जी स्टीकर लगे 17 पंप हुए बरामद
कंपनी का फर्जी स्टीकर लगे 17 पंप हुए बरामद

जिले के भभुआ व मोहनियां आदि विभिन्न स्थलों पर शनिवार की देर शाम तक दिल्ली से आए कंपनी व जिले के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में ब्रांडेड कंपनी के फर्जी स्टीकर लगे 17 सबमर्सिबल पंप बरामद किए गए। साथ ही 14 पैनल व बिक्री के आरोप में विभिन्न जगहों के सात व्यवसायी हिरासत में लिए गए।

इस मामले में वरूणा कंपनी दिल्ली के लीगल एडवाइजर अष्टभुज पांडेय ने कापी राइट एक्ट के अंतर्गत भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। क्षेत्र के नागरिकों, नगर पार्षद दिनेश गुप्ता व जदयू नेता अजय सिंह के आग्रह पर दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर एसपी दिलनवाज अहमद ने हिरासत में लिए गए व्यापारियों को धारा 141 का लाभ देते हुए थाना से ही जमानत देने का पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जिसका बाद में अनुपालन किया गया। बता दें कि वरूणा कंपनी के लीगल एडवाइजार अष्टभुज पांडेय, आपरेशन मैनेजर धीरज राय व गोपाल गौतम शनिवार को भभुआ पहुंच कर एसपी से मिलकर सहयोग करने की मांग किए। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एसआइ सुमित कुमार को पुलिस बल व कंपनी कर्मियों के साथ छापेमारी को भेजा। जिसमे उपरोक्त कार्रवाई हुई।

chat bot
आपका साथी