बीड़ी श्रमिक के उत्थान के लिए हर समय प्रयत्‍‌नशील रहूंगा:विधायक

जमुई। बीड़ी श्रमिक के उत्थान के लिए हर समय प्रयत्‍‌नशील रहूंगा। झाझा में अस्पताल खुले इसके लिए के

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 08:07 PM (IST)
बीड़ी श्रमिक के उत्थान के लिए हर समय प्रयत्‍‌नशील रहूंगा:विधायक

जमुई। बीड़ी श्रमिक के उत्थान के लिए हर समय प्रयत्‍‌नशील रहूंगा। झाझा में अस्पताल खुले इसके लिए केन्द्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात की जाएगी। झाझा में बीड़ी कम्पनियों के साथ हो रहे पुलिसिया जुल्म बरदास्त नहीं किया जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में झाझा विधायक डा. रविन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने कानून के दायरे में काम करें। झाझा के बीड़ी व्यवसायी के साथ खिलवाड़ न करें। उन्होंने कहा कि मजदूर की पेट पर लात पड़ेगी तो आवश्यक कार्रवाई करने हेतु डीएम एवं एसपी सहित अन्य जगहों पर आवाज उठनी प्रारंभ हो जाएगी। झाझा में पुलिसिया जुर्म के कारण तीन दिनों से बीड़ी का कारोबार बंद पड़ा हुआ है। पुलिस जहा मोटी रकम की माग करता है वहीं मजदूर सड़क पर आ गए हैं। इस स्थिति में बीड़ी कम्पनी हड़ताल पर चली गई है जो झाझा के लिए दुर्भाग्य है। उन्होंने बीड़ी श्रमिक के हर समस्याओं में खड़ा रहेने की बात कही। ज्ञात हो कि विगत दिनों झाझा के एक पुलिस पदाधिकारी ने झाझा के बीड़ी व्यवसायी से रंगदारी मागने के एवज में 24 बोरी जबरन पकड़ ली थी जो बीड़ी अधिनियम में है ही नहीं। इसके अलावे बीड़ी अधिनियम के तहत पुलिस को कोई अधिकार बीड़ी की जाच या पकड़े से संबंधित नहीं है। इसके लिए सरकार तीन विभाग को लगाए हुए है। पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित बीड़ी व्यवसायियों ने आनन-फानन में एक बैठक कर पुलिस के विरोध में बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है। इस मौके पर अन्य कई समस्याओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर संघ के क्षेत्र प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, बीड़ी तम्बाकू बीड़ी पत्ता संघ के प्रदेश महामंत्री प्रफूलचन्द्र त्रिवेदी, कृष्णनंदन सिंह, अविनाश प्रसाद श्रीवास्तव, उमाप्रसाद वाजपेयी, मनोज कुमार झा, कनक प्रसाद, राजेश लाल, वैजनाथ प्रसाद, बालमुकुंद साव, परमेश्वर प्रसाद यादव आदि सैकड़ों महिला एवं पुरूष बीड़ी श्रमिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी