लोहंडा कालेज को मिलेगी बीसीए पढ़ाई की मान्यता

जमुई। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामाशंकर दूबे ने मंगलवार को एसके काले

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 07:20 PM (IST)
लोहंडा कालेज को मिलेगी बीसीए पढ़ाई की मान्यता

जमुई। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामाशंकर दूबे ने मंगलवार को एसके कालेज लोहंडा के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन व सामान्य कक्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जल्द ही बीसीए की पढ़ाई प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा महाविद्यालय को 40 कंप्यूटर मुहैया कराने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कंप्यूटर मिलने के साथ ही यहां बीसीए की पढ़ाई हेतु मान्यता दे दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने तथा कालेज के कामयाब पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित करने की सलाह महाविद्यालय प्रबंधन को दी। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने पुस्तकालय भवन और कालेज स्तरीय पुस्तक की व्यवस्था विधायक कोष से कराने की बात कही। समारोह में विधान पार्षद संजय प्रसाद ने महाविद्यालय को विधायक कोष से 40 कंप्यूटर मुहैया कराने की घोषणा की। इसके पूर्व तिलकामाझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमाशकर दूबे एवं स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशासनिक भवन व सामान्य कक्ष का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव ने किया। कार्यक्रम को विधान पार्षद संजय प्रसाद, प्रतिकुलपति डॉ अवध किशोर राय, शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अरूण कुमार आदि ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, भाजपा नेता हरदेव सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी