अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी शुभ

जमुई। अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी को लोग शुभ मानते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)
अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी शुभ
अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी शुभ

जमुई। अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्णाभूषण की खरीदारी को लोग शुभ मानते हैं। अक्षय तृतीया का सर्वसिद्धि मुहूर्त के रूप में विशेष महत्व है। इस दिन लक्ष्मीनारायण की पूजा सफेद कमल या सफेद गुलाब से होती है। पुरानी मान्यता थी कि शादी-विवाह का शुभ कार्य इसी दिन से शुरू किया जाता था। मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी या घर, भू-खंड, वाहन आदि की खरीदारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। यह मान्यता अभी खास लोगों तक ही सीमित है।

मां गायत्री ज्वेलर्स के वीरेन्द्र प्रसाद वर्मा कहते हैं कि अक्षय तृतीया का यहां कोई खास असर नहीं होता है। वैसे भी शादी-विवाह का लग्न होने के कारण इन दिनों आभूषण का डिमांड ज्यादा रहता है। रोहित ज्वेलर्स के संचालक रोहित कुमार के लिए अक्षय तृतीया का त्योहार मिनी धनतेरस के समान होता है। नोटबंदी का कोई खास असर बाजार में नहीं है। अक्षय तृतीया के मौके पर इसका असर न के बराबर दिखने की उम्मीद है। गहना घर के ¨रकू भगत कहते हैं कि अक्षय तृतीया के मौके पर महिलाएं अपने बजट के अनुरूप जेवरात की खरीदारी करती हैं। इसमें ज्यादा डिमांड कान में पहनने वाले स्वर्णाभूषण का होता है। ममता ज्वेलर्स के सुधीर बर्णवाल के अनुसार अक्षय तृतीया का इंतजार उन लोगों को भी रहता है। अमृत ज्वेलर्स के राजीव कुमार के अनुसार अक्षय तृतीया को लेकर कोई खास तैयारी करने की जरूरत नहीं होती है। होलमार्क जेवर का ज्यादा डिमांड है। इसलिए पहले से कोई ऑर्डर नहीं किया जाता है।

chat bot
आपका साथी