1800 पॉउच देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जमुई। मंगलवार दिन 11 बजे एनएच 333 पर कालीपहाड़ी के समीप वाहन जांच के दौरान सोनो पुलिस ने एक टाटा इंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:00 AM (IST)
1800 पॉउच देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
1800 पॉउच देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जमुई। मंगलवार दिन 11 बजे एनएच 333 पर कालीपहाड़ी के समीप वाहन जांच के दौरान सोनो पुलिस ने एक टाटा इंडिगो से बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। वाहन पर सवार दो युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि पुलिस को चकमा देते हुए वाहन चालक फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने बताया कि कालीपहाड़ी के समीप अवर निरीक्षक कैलाश प्रसाद ¨सह के नेतृत्व में सैप जवानों द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान चकाई की ओर से आ रहे सफेद रंग की एक इंडिगो के चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन को महुगांय की ओर मोड़ दिया। पुलिस पीछा कर वाहन को महुगांय गांव में दबोच लिया। इस दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार में सवार दो अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की व पिछली सीट पर प्लास्टिक की बोरी में देसी शराब मिला। जिसमें 200 एमएल की 1800 पाउच शराब थी। गिरफ्तार विकास ने बताया कि शराब देवघर से जमुई ले जाई जा रही थी। इस मामले में बोधवन तालाब निवासी बजरंगी प्रसाद वर्णवाल के पुत्र विकास कुमार व पुरानी बाजार जमुई निवासी सुरेश राम के पुत्र बंटी राम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विकास जमुई थाना में दर्ज दो अन्य मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। बरामद शराब का बाजार मूल्य तकरीबन एक लाख आठ हजार रुपये बताया गया।

chat bot
आपका साथी