आज नहीं हुआ भुगतान तो होगा आंदोलन

जमुई। शहर मा बासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को बीड़ी मजदूर सभा के बैनर तले सुमित्रा देवी क

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:54 PM (IST)
आज नहीं हुआ भुगतान तो होगा आंदोलन

जमुई। शहर मा बासंती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को बीड़ी मजदूर सभा के बैनर तले सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री पीएन सिंह ने कहा कि विगत अक्टूबर माह में मजदूरों के हित के लिए आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया था। अगर 30 नम्बर तक मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिला तो सभी बीड़ी मजदूर जनआन्दोलन करेगी। उन्होंने सूबे के श्रम मंत्री विजय प्रकाश से माग करते हुए कहा कि बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाए। श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले झाझा के बीड़ी अस्पताल को सुचारू रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मजदूरों ने निर्णय लिया कि सूखा पत्ता 600 ग्राम, 300 ग्राम तम्बाकू, सेकाई, पैकिंग, पीएफ आदि को जल्द बीड़ी कम्पनी लागू नहीं किया तो चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने बीड़ी मजदूर के मृत्यु पर सरकार द्वारा दी जाने वाले लाभ को सही समय पर दिए जाने सहित 17 मागों से समर्थित एक आवेदन पत्र जिलाधिकारी को देने की बात कही। इस अवसर पर सुरजी देवी, पप्पू सिंह, जेवून वीवी, सविता देवी, अर्जुन प्रसाद, शाति देवी आदि कई बीड़ी श्रमिकों ने बैठक को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी