पहले चरण में जमुई, सिकन्दरा, अलीगंज में पैक्स चुनाव आज

संवाद सहयोगी, जमुई : पहले चरण के तहत जिले के जमुई, सिकन्दरा व अलीगंज प्रखंड में मंगलवार को कृषि साख

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 07:27 PM (IST)
पहले चरण में जमुई, सिकन्दरा, अलीगंज में पैक्स चुनाव आज

संवाद सहयोगी, जमुई : पहले चरण के तहत जिले के जमुई, सिकन्दरा व अलीगंज प्रखंड में मंगलवार को कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव होगा। इस बाबत चुनाव की तैयार पूरी कर ली गई है। 32 भवनों में 57 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर व्यापक तैयारी की है। चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा गश्ती की जाएगी। पैक्स चुनाव के संदर्भ में बताते हुए वरीय उपसमाहर्ता राम निरंजन चौधरी ने बताया कि 21 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से दिन के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पैक्स चुनाव को लेकर जमुई प्रखंड के दस भवनों में 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार सिकन्दरा प्रखंड के ग्यारह भवनों में 20 मतदान केन्द्र, अलीगंज के ग्यारह भवनों में 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए सोमवार की शाम 228 मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया जिसमें पोलिंग पार्टी एक, दो व तीन के अलावा पीठासीन पदाधिकारी शामिल हैं। चुनाव कार्य में 89 वाहनों का उपयोग होगा। चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर जोनल पार्टी का गठन किया गया है जिसमें जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी शामिल हैं जो पूरी चुनावी प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।

chat bot
आपका साथी