शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 06:16 PM (IST)
शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में

संवाद सूत्र, चकाई (जमुई): मध्य विद्यालय मोहबदिया में समाप्त हो रही शैक्षणिक माहौल से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से हस्तक्षेप की माग की है। मोहबदिया निवासी मुरारी यादव, श्याम बरनवाल, शुकर पुजहर, संजय यादव, बच्चनदेव यादव, राजकुमार पुजहर, बालदेव पुजहर, वरुण बरनवाल, अनिल बरनवाल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई-लिखाई तो दूर मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता है। फरियताडीह पंचायत के मध्य विद्यालय मोहबदिया का हाल बेहाल हो गया है। बच्चों के अभिभावकों द्वारा कहा जा रहा है कि प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी जब से इस विद्यालय में पदस्थापित हुई है तब से वह विद्यालय से बराबर गायब रहती है और विद्यालय का संचालन पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिहर प्रसाद यादव करते है।

chat bot
आपका साथी