मतदान केंद्रों की ओर कूच किए कर्मी

जहानाबाद। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर घोसी प्रखंड मे प्रतिनियुक्त कर्मी मतपेटियों के

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 08:44 PM (IST)
मतदान केंद्रों की ओर कूच किए कर्मी

जहानाबाद। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर घोसी प्रखंड मे प्रतिनियुक्त कर्मी मतपेटियों के साथ मतदान केंद्रों की ओर कुच कर गए। इसके पूर्व जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार तथा एसडीओ डा. नवल किशोर चौधरी सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने मतदान कर्मियों के साथ बैठक की।

डीएम ने मतदान कर्मियों को रवाना करते हुए कहा कि हर हालत में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी प्रत्याशियों को सहयोग नहीं करेंगे और नहीं उनलोगों का भोजन, नाश्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में कर्मियों ने जो तत्परता दिखाई है। उसे बरकरार रखना है। घोसी हाई स्कूल परिसर में डीएम तथा एसपी ने मौजूद मतदान कर्मियों, दंडाधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदान कर्मी के साथ हीं पीठासीन पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रतिनियुक्ति का लेटर दिखाते हुए कर्मियों ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराना हीं हमलोगों का मुख्य क‌र्त्तव्य है। मतदान केन्द्रों पर बोगस वोटिंग वाले मतदाताओं को मतदान से वंचित रखा जायेगा। कर्मियों ने यह भी बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन किया जायेगा। विभिन्न कलस्टर सेंटरों से केन्द्रों की ओर रवाना होते हुए कर्मियों द्वारा रविवार को सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारियों द्वारा बैलेट पेपर पहुंचाया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर जाने के लिए कर्मियों को कई तरह के वाहन उपलब्ध कराये गये थे।

chat bot
आपका साथी