मुकदमों के निष्पादन में लाएं तेजी

जहानाबाद। एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 11:31 PM (IST)
मुकदमों के निष्पादन में लाएं तेजी
मुकदमों के निष्पादन में लाएं तेजी

जहानाबाद। एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने सभी थानाध्यक्षों से मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। हालांकि उन्होंने निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया लेकिन कहा कि निष्पादन होने से अभियुक्त भी पकड़े जाते हैँ। एसडीपीओ ने कहा कि चाहे एसआर केस हो या ननएसआर। सभी लोग निष्पादन की गति को तेज करें। उन्होंने कहा कि वारंट तथा कुर्की लंबित है।इसकी तामिला कराएं।शराब कारोबारियों पर कड़ाई के साथ पेश आने का निर्देश देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार की शिकायत मुख्यालय में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब का धंधा करने वालों हो या पीने वालें सभी के खिलाफ कार्रवाई जरुरी है। एसडीपीओ ने अवैध शराब के कारोबार में लगे लोगों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए कहा कि कभी कभी ऐसी शिकायत मिलती है कि गांवों में शराब का धंधा किया जाता है।

chat bot
आपका साथी