उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। थाना परिसर में थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की

By Edited By: Publish:Mon, 24 Aug 2015 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2015 05:35 PM (IST)
उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज। थाना परिसर में थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान आगामी 29 अगस्त को प्रारंभ हो रहे महावीरी अखाड़ा को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अखाड़ा मालिकों को कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किये गये।

आयोजित बैठक में विभिन्न तिथियों को आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा को लेकर रूट चार्ट की जानकारी जनप्रतिनिधियों व अखाड़ा समितियों को उपलब्ध कराया गया। बैठक के दौरान अखाड़ा में उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान आर्केस्ट्रा, डीजे एवं अश्लील गीतों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बैठक के दौरान मुखिया राधा रमण मिश्र ने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग दुर्भावना से ग्रसित होकर सीधे साधे एवं अच्छे लोगों को भी धारा 107 के तहत नाम दर्ज कर बेवजह परेशान किया जाता है। वैसे लोगों को चिह्नित कर बेवजह परेशान न किया जाये। बैठक में सीओ राजेश कुमार, अनि अनिरूद्ध प्रसाद, जिला पार्षद छोटेलाल चौधरीे, मोहम्मद कासीम, सुरेंद्र सिंह, मुखिया अवधेश प्रसाद, देवनंदन शर्मा, प्रेम प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी