चौकीदारों ने मांगा अग्रिम चुनावी भत्ता

गोपालगंज। विधान सभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए चौकीदारों ने प्रशासन से अग्रिम चुनावी भत्ता द

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 06:54 PM (IST)
चौकीदारों ने मांगा अग्रिम चुनावी भत्ता

गोपालगंज। विधान सभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए चौकीदारों ने प्रशासन से अग्रिम चुनावी भत्ता देने की मांग की है। सोमवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी की अध्यक्षता में हुई चौकीदार दफादारों की बैठक में यह मांग की गयी। बैठक में चौकीदार दफादारों की समस्याओं पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने प्रशासन पर दफादार चौकीदारों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के बावजूद चौकीदारों को चुनाव कार्य में लगाया जाता है। लेकिन चुनाव भत्ता नहीं दिया जाता है। उन्होंने प्रशासन से अग्रिम चुनाव भत्ता देने की मांग किया। वक्ताओं ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त आश्रितों की बहाली करने, अनुकंपा पर चौकीदारों की बहाली करने, मैट्रिक पास चौकीदार व दफादारों को समूह ग में प्रोन्नत करने की भी मांग किया। बैठक में राज्य सचिव डा.संत सिंह, राजेश यादव, गणपत खटिक, गौरीशंकर भर, झूलन राय, कलीम अहमद, कोमल भगत, विजय यादव, सुदामा भर, राजेश्वर सहनी, उमेश यादव सहित काफी संख्या में चौकीदार दफादार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी