पुलिस के जवानों ने बाइक से किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी बीच सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना परिसर से पुलिस के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए मांझा व थावे प्रखंड के विभिन्न गांवों से होकर गुजरा। इस दौरान जवान लोगों से विधानसभा चुनाव में शांति माहौल बनाए रखने की अपील करते रहे। उन्होंने चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:36 AM (IST)
पुलिस के जवानों ने बाइक से किया फ्लैग मार्च
पुलिस के जवानों ने बाइक से किया फ्लैग मार्च

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी बीच सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना परिसर से पुलिस के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए मांझा व थावे प्रखंड के विभिन्न गांवों से होकर गुजरा। इस दौरान जवान लोगों से विधानसभा चुनाव में शांति माहौल बनाए रखने की अपील करते रहे। उन्होंने चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान फ्लैग मार्च नगर थाना परिसर से निकल कर शहर के मौनिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेडकर चौक होते हुए मांझा प्रखंड के आदमापुर, कबिलासपुर, मांझा बाजार, शाहपुर सहित एक दर्जन गांवों से होकर गुजरी। फ्लैग मार्च थावे प्रखंड मुख्यालय के साथ साथ आसपास के कई गांवों से भी किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सभी मतदाता शांति के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान करें। चुनाव के दौरान हंगामा व गड़बड़ी करने वालों से पुलिस निपटने को तैयार है। फ्लैग मार्च में सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार सहित काफी संख्या में जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी