दुकान पर फायरिग के बाद दुकानदार से मांगी रंगदारी

गोपालगंज कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित मोबाइल दुकान पर फायरिग के 25 दिन बाद अपराधियों ने दुकानदार को फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:26 AM (IST)
दुकान पर फायरिग के बाद दुकानदार से मांगी रंगदारी
दुकान पर फायरिग के बाद दुकानदार से मांगी रंगदारी

गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित मोबाइल दुकान पर फायरिग के 25 दिन बाद अपराधियों ने दुकानदार को फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की है। रंगदारी मांगे जाने के बाद डरे दुकानदार ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कुचायकोट थाना के सासामुसा बाजार के निवासी तथा मोबाइल दुकानदार पंकल कुमार बरनवाल ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनसे रंगदारी में पैसों की मांग की। इस बीच फोन करने वाले ने दुकानदार को दुकान पर फायरिग किए जाने की बात बताते हुए पैसा नहीं देने पर उसे तथा उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। फोन पर धमकी मिलने के बाद दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना कुचायकोट थाने में दी। ज्ञातव्य है कि गत 22 सितंबर को बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने सासामुसा बाजार में पहुंचकर पंकज कुमार बरनवाल की दुकान पर फायरिग की थी। लेकिन इस फायरिग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के 25 दिन बाद भी पुलिस दुकान पर फायरिग करने वाले अपराधियों का सुराग नहीं लगा सकी है। इसी बीच मोबाइल फोन पर धमकी दिए जाने के बाद व्यवसायी तथा उनके परिजनों में भय व्याप्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी