स्कूल में बिगड़ी शिक्षक की तबीयत, अस्पताल में दम तोड़ा

गोपालगंज। थावे प्रखंड के उत्मक्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन शिवटहल राय के टोला में गुरुवार को एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 03:02 AM (IST)
स्कूल में बिगड़ी शिक्षक की तबीयत, अस्पताल में दम तोड़ा
स्कूल में बिगड़ी शिक्षक की तबीयत, अस्पताल में दम तोड़ा

गोपालगंज। थावे प्रखंड के उत्मक्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन शिवटहल राय के टोला में गुरुवार को एक शिक्षक की हृदय गति रुकने से हालत गंभीर हो गई। इस शिक्षक को अन्य शिक्षकों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां आक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण शिक्षक को सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि थावे प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के गोपालमठ निवासी नागेंद्र प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन शिव टहल राय के टोला में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को ये स्कूल गए थे। बताया जाता है कि स्कूल की पहल घंटी करने के बाद शिक्षक नागेंद्र प्रसाद को हार्ट अटैक आ गया।। उनके शरीर में कंपन होने लगा। आनन फानन में अन्य शिक्षक इन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां आक्सीजन उपलब्ध नहीं होने पर शिक्षक को सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। बताया जाता है कि शिक्षक की मौत के बाद उनके घर तथा स्कूल में मातम छा गया। शिक्षक की मौत की जानकारी होने पर बीआरसी सभागार में शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी, रवि कुमार वर्मा, संजय श्रीवास्तव, धुपेंद्र प्रसाद, मीठालाल श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी