माले ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दिया धरना

गोपालगंज। भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को माले कार्यकर्ताओं ने प्र

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 06:09 PM (IST)
माले ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दिया धरना

गोपालगंज। भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरना के बाद बीडीओ को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। इससे पूर्व धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने की साजिश कर रही है। इसलिए भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया है। लेकिन माले किसानों की जमीन छीनने की साजिश को सफल नहीं होने देगी। इस दौरान नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा गया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों को पांच डीसीमील भूमि देने का वादा किया था। लेकिन जमीन नहीं दी गयी। वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं में भी धांधली करने का अरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए माले संघर्ष करता रहेगा। इस अवसर पर माले के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, ललन गुप्ता, इंद्रजीत राम, अजय कुमार, रामाशंकर गुप्ता सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी