बिजली के लिए आंदोलन करेंगे ग्रामीण

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 01:03 AM (IST)
बिजली के लिए आंदोलन करेंगे ग्रामीण

संवाद सूत्र, सिधवलिया (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र सरेया गांव में बिजली उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन के महीनों बाद भी गांव में विद्युत नहीं आने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर बिजली के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया।

ज्ञातव्य है कि बिजली के लिए गत माह सैकड़ों लोगों ने बरहिमा में एनएच 28 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। तब विभागीय अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर गांव में विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया था। आश्वासन के करीब एक माह बाद तक गांव में बिजली पहुंचाने की दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर रविवार को ग्रामीणों ने मुनमुन पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर उग्र आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया। बैठक में रामचंद्र पाल, रंजन तिवारी, नागेंद्र तिवारी, शाम देव राय, विरेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी