मंत्री ने मास्क बांटे, कहा-इसे पहनकर ही घर से निकलें

फोटो 207 जासं गया

By Edited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:49 AM (IST)
मंत्री ने मास्क बांटे, कहा-इसे पहनकर ही घर से निकलें
मंत्री ने मास्क बांटे, कहा-इसे पहनकर ही घर से निकलें

गया । कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया शहर के कोईरीबारी, बाईपास, घुंघड़ीटाड़, चांदचौरा व शहर के चौक चैराहों पर मास्क वितरित किया। मंत्री के साथ गया के सांसद विजय कुमार माझी भी मास्क वितरण में साथ रहे। मंत्री ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि हर कोई मास्क पहनकर रहें। घर से निकलते समय अवश्य इसे पहन लें। कोरोना संक्रमण के प्रसार को यह रोकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क वितरण अभियान चलाया जा रहा है। जंग लम्बी है। मास्क उससे लड़ने का सबसे सरल और कारगर हथियार है। मंत्री ने 500 से अधिक गरीब वर्ग के रिक्सा चालकों, मजदूर, कामगारों के महिलाए पुरुष एवं बच्चों को मास्क दिया। कहा कि कोरोना की लड़ाई मे प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका निभानी है। साथ ही सभी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने को भी कहा। मास्क वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश शर्मा, संतोष सिंह, विनीत सिंह, संतोष ठाकुर, राम प्रवेश पासवान, राजनन्दन गांधी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू चन्द्रवंशी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी