सीयूएसबी में दीप जलाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प

टिकारी । दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को जीवन ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 03:01 AM (IST)
सीयूएसबी में दीप जलाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प
सीयूएसबी में दीप जलाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा का संकल्प

टिकारी । दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को जीवन ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. हरिश्चंद्र सिंह राठौर ने इसका उद्घाटन करते हुए पेड़-पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रति कुलपति प्रो. ओम प्रकाश राय सहित प्राध्यापक, विवि अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

विवि कर्मियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर निर्माणाधीन स्तूप तक सड़क के दोनों किनारों पर सैकड़ों की संख्या में दीप प्रच्जवलित कर जीवन च्योति कार्यक्रम को जीवंत किया। सभी ने कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलगीत का गायन किया। कुलपति ने कहा कि जीवन ज्योति एक अनूठी पहल है, जिसके माध्यम से विवि परिवार द्वारा कैंपस में लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। जनसंपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस कार्यक्रम में विवि कर्मियों की अहम भूमिका रही। कुलपति ने सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी