कल से शहर में पॉलीथिन पर लग जाएगा प्रतिबंध

गया । शहर में 14 दिसंबर से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लग जाएगा। शहरवासियों को जागरुक करने लिए नग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 02:46 AM (IST)
कल से शहर में पॉलीथिन पर लग जाएगा प्रतिबंध
कल से शहर में पॉलीथिन पर लग जाएगा प्रतिबंध

गया । शहर में 14 दिसंबर से पॉलीथिन पर प्रतिबंध लग जाएगा। शहरवासियों को जागरुक करने लिए नगर निगम कई तरह का अभियान चला रहा है। बुधवार को वार्ड सात में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक कर रहे कालाकारों ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन में प्रदूषण के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। स्वच्छता, नशामुक्ति एवं प्रदूषण की रोकथाम के बारे लोगों जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार से शहर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 20 दिसंबर तक सभी वार्डो में नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे।

वहीं, शहर के सार्वजनिक स्थल रेलवे सामुदायिक भवन, केंद्रीय विद्यालय बैरागी, आजाद पार्क, हसरत मोहानी स्टेडियम, गया कॉलेज, टिल्हा धर्मशाला एवं मानपुर स्थित दुर्गा स्थान के पास भी कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 14 दिसंबर से अंचलों में भी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को पॉलीथिन के नुकसान की जानकारी देंगे।

----------

संकल्प सभा का

भी होगा आयोजन

शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 21 दिसबंर को शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाने के लिए सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई संस्थान के लोग, स्कूली बच्चे एवं बुद्धिजीवियों को संकल्प दिलाया जाएगा। संकल्प सभा में कई कलाकार भी मौजूद रहेंगे।

---------

पॉलीथिन उपयोग पर

देना होगा जुर्माना

उपयोग - पहली बार - दूसरी बार - बार-बार

बाजार से पॉलीथिन में समान खरीदने पर - 2000 - 3000 - 500

व्यावसायिक उपयोग पर - 1500 - 2500 - 3500

धरेलु उपयोग पर - 100 - 200 - 500

प्लास्टिक जलाने पर - 2000 - 300 - 5000

सार्वजनिक स्थल पर प्लास्टिक फेंकने पर - 1000 - 1500 - 2000

chat bot
आपका साथी