आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से मूंग की फसल बर्बाद

फोटो- 32 -कई जगहों पर बिजली खंभे और पेड़ गिरे कचे मकानों को भी काफी क्षति ------------ -20 एकड़ में मूंग की फसल लगी है टिकारी में ------- संवाद सहयोगी टिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:03 PM (IST)
आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से मूंग की फसल बर्बाद
आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से मूंग की फसल बर्बाद

गया । शनिवार को आई आधी-बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में 50 से 100 ग्राम तक ओले गिरने से खेतों में लगी मूंग और हरी सब्जी की फसल को काफी क्षति पहुंची है। जयनंदन विगहा के एक युवा किसान देवदत्त कुमार ने बताया कि इस वर्ष पांच एकड़ में मूंग की खेती की थी। फसल अच्छी थी। गाव के अन्य किसानों ने भी 20 एकड़ में मूंग की फसल लगा रखी है। ओलावृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है। आधी और ओलावृष्टि के कारण दर्जनों लोगों की झुगी झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, न्यू पंचानपुर फीडर सहित अन्य जगहों की विद्युत आपूर्ति भी आधी और बारिश के कारण बाधित हो गई है। तेज आधी के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर बिजली खंभे और पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया। रानीगंज स्थित मगध सेंट्रल स्कूल के समीप बिजली के खंभे गिरने से रास्ता बाधित हो गया। वहीं, राज स्कूल के समीप, बेलहड़िया पेट्रोल पंप के समीप एवं डीएसपी कार्यालय के समीप पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। क्षेत्र के डीहुरी ग्राम निवासी जमालु मियां का खपरैल घर को काफी क्षति पहुंची।

chat bot
आपका साथी