कैंडल मार्च निकाल शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

गया । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को बुधवार शाम बोधगया में कैंडल म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:19 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

गया । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को बुधवार शाम बोधगया में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। एक हाथ में कैंडल और एक हाथ में तिरंगा के साथ शांतिपूर्वक सभी शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंचे। कैंडल मार्च का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इसमें बीटीएमसी सचिव एन. दोरजे, डॉॅ. कमलेश कुमार, अशोक यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र पाठक, देशी-विदेशी बौद्ध धर्मावलंबियों, स्कूली छात्र सहित अन्य गण्यमान्य शामिल थे। मार्च नोड वन से शुरू हुआ, जो गाधी चौक पहुंचा। यहां पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, बकरौर गांव में सुजाता स्तूप के समीप शाक्य सुजाता चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने भी कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व ट्रस्ट के निदेशक सह युवा जदयू के जिला महासचिव चंदन कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी