नवादा में मतगणना हो गई शुरू, प्रत्‍याशियों से लेकर आम जन तक को परिणाम का इंतजार

नवादा जिले के केएलएस कॉलेज और डायट भवन में मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले आठ बजे से पोस्‍टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम खोला जाएगा। जिले के 50 फीसद वोटरों ने 28 अक्टूबर को किया था मतदान ------------------

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 08:35 AM (IST)
नवादा में मतगणना हो गई शुरू, प्रत्‍याशियों से लेकर आम जन तक को परिणाम का इंतजार
नवादा जिले के डायट में बनाया गया है मतगणना केंद्र। जागरण

जेएनएन, नवादा \गया।  नवादा में दो केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है।  सबसे पहले पोस्टल बैलट खोलकर उनकी गिनती शुरू की गई। मतगणना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी काफी सजग हैं। शहर में जगह-जगह सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। वरीय प्रशासनिक अधिकारी स्‍वयं मुआयना करते रहे।

बता दें कि केएलएस कॉलेज और डायट भवन में मतगणना हो रही है। केएलएस कॉलेज में नवादा, रजौली और वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हो रही है। जबकि डायट भवन में हिसुआ और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने रविवार की रात मतगणना केंद्र में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

 इधर मतगणना के लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता बनी हुई है। कई प्रत्‍याशियों ने सुबह-सुबह भगवान की पूजा-अर्चना कर जीत का आर्शीवाद मांगा। कुल मिलाकर चारों ओर लोग उत्‍सुक हैं। टीवी से लेकर अन्‍य माध्‍यमों से पल-पल की खबरें ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि एग्जिट पोल के कारण परिणाम को लेकर बेचैनी बनी हुई है। इधर श्‍ाहर में जगह-जगह सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम कर दिए गए हैं। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अब लोगों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।

नवादा जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का आंकड़ा।

रजौली----कुल मतदाता - 332087

कुल हुए मतदान - 166376

कुल - 50.1%

हिसुआ---- कुल मतदाता - 377082

कुल हुए मतदान - 189386

कुल - 50.22%

नवादा----- कुल मतदाता -  351942

कुल हुए मतदान - 178767

कुल - 50.82%

गोविंदपुर----- कुल मतदाता -  318250

कुल हुए मतदान - 160532

कुल - 50.44%

वारसलीगंज---कुल मतदाता -  350104

कुल हुए मतदान - 169516

कुल - 48.42%

जिले में कुल 50%हुए मतदान।

chat bot
आपका साथी