Education: मिशन गुणवत्ता पर 23 को होगी ऑनलाइन कार्यशाला, 27 दिसंबर को मैथेमेटिक्स ओलमपियाड

मिशन गुणवत्ता को लेकर 23 नवंबर को ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमे साइस कालेज पटना के पूर्व प्राचार्य प्रो. केसी सिन्हा शाम पांच बजे से प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति रोहतास के माध्यम से दिया जाएगा।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:22 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 09:58 AM (IST)
Education: मिशन गुणवत्ता पर 23 को होगी ऑनलाइन कार्यशाला, 27 दिसंबर को मैथेमेटिक्स ओलमपियाड
मिशन गुणवत्‍ता और मैथेमेटिक्‍स ओलमपियाड से छात्रों को मिलेगा सुनहरा मौका। जागरण आर्काइव।

गया, जेएनएन। मिशन गुणवत्ता को लेकर 23 नवंबर को ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमे साइस कालेज पटना के पूर्व प्राचार्य प्रो. केसी सिन्हा शाम पांच बजे से प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति रोहतास के माध्यम से दिया जाएगा। इसे लेकर डीईओ संजीव कुमार ने   शिक्षकों व बच्चों को बेविनार मे भाग लेने के लिए पत्र जारी किया है।

कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र-छात्र ले सकते हैं भाग

डीईओ ने बताया कि गणित में अभिरुचि रखने वाले जिले के शिक्षक एवं कक्षा 6 से 12 वी तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। इसके अलावा कॉलेज ऑफ कॉमर्स तथा आट्र्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा भी द्वारा छात्रों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड की 27 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 18 दिसंबर 2020 तक जमा किया जाएगा। आनलाइन  प्रशिक्षण कक्षा 6 से 9  एवं कक्षा 10 से 12 के लिए अलग अलग दिया जाएगा।

प्रतिभागियों को यहां करना होगा आवेदन

प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों एवं शिक्षकों में छिपी हुई प्रतिभा को खोजकर गणितीय अभिरुचि एवं रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा मे प्रयास करना है। टैलेंट सर्च कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अरुण दयाल  ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण मे भाग लेने के लिए जूम आइडी 6724522508 एवं पासवर्ड osw6f पर होना अनिवार्य होगा। ओलमपियाड मे ऑनलाइन फॉर्म www.bsmbihar.org पर किया जा सकता है एवं ऑफलाइन आवेदन मैथेमेटिकल सोसायटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स आट्र्स एंड साइंस पटना के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ. विजय कुमार के ईमेल bmsmhelpdesk@gmail.com पर भेजा जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा बाहर आती हैं और उनमें प्रतिस्‍पर्धा की भावना भी बढ़ती है। वे राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी प्रतिभा बिखेर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी