19 जनवरी से कैमूर में होगी पंचायत शिक्षकों की काउंसलिंग, इन डाक्यूमेंट्स को जरूर लेकर आएं साथ

कैमूर में 19 जनवरी से पंचायत शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर शिक्षा तथा प्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए उच्च विद्यालय भभुआ को चिह्नित किया गया है जहां नियोजन की प्रक्रिया पूरी होगी।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 01:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 01:33 PM (IST)
19 जनवरी से कैमूर में होगी पंचायत शिक्षकों की काउंसलिंग, इन डाक्यूमेंट्स को जरूर लेकर आएं साथ
कैमूर में 19 जनवरी से होगी पंचायत शिक्षकों की काउंसिलिंग। सांकेतिक तस्वीर

संवाद सहयोगी, भभुआ। जिले में तृतीय चरण के नियोजन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंसिलिंग के समय नियोजन इकाई द्वारा सभी अभ्यर्थियों के फोटो युक्त पहचान पत्र की जांच की जाएगी। काउंसिलिंग में माध्यमिक मैट्रिक की परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र, इंटर का प्रमाण पत्र, स्नातक का अंक प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण का अंक प्रमाण पत्र, शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि सहित अन्य कागजात लेकर आना होगा। नियोजन इकाई से संबंधित काउंटर पर 11 बजे से सभी लोगों को पहुंचना होगा।

जानकारी के मुताबिक शाम छह बजे तक चयनित अभ्यर्थियों का नाम प्रकाशित कर दिया जाएगा। नियोजन इकाई द्वारा वरीयता के अनुसार 50- 50 अभ्यर्थियों को क्रमवार से नाम पुकारा जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

काउंसिलिंग के लिए नियोजन इकाई द्वारा हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर शिक्षा तथा प्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए उच्च विद्यालय भभुआ को चिह्नित किया गया है जहां नियोजन की प्रक्रिया पूरी होगी। नियोजन की प्रक्रिया को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में अक्षय कुमार पांडेय को नियुक्त किया गया है। सभी वरीय प्रभारी प्रखंड स्तरीय काउंसिलिंग का भी अनुशरण करेंगे। इसके अलावा काउंसिलिंग के समय पुलिस बल मौजूद रहेंगे। मौके पर डाटा अपलोड करने के लिए कर्मियों को भी लगाया जाएगा।

कब कहां होगी काउंसिलिंग

1. नगर पंचायत जहानाबाद, कुदरा - 19 जनवरी - वर्ग एक से पांच तक के लिए - टाउन हाई स्कूल भभुआ

2. प्रखंड नियोजन चांद/ रामपुर /दुर्गावती - 24 जनवरी- वर्ग छह से आठ तक के लिए- टाउन हाई स्कूल भभुआ

3. प्रखंड नियोजन चांद/ अधौरा/ मोहनिया- 25 जनवरी - वर्ग एक से पांच के लिए - टाउन हाई स्कूल भभुआ

4. पंचायत मुजान (मोहनियां) - 28 जनवरी - वर्ग एक से पांच तक के लिए- महाराणा प्रताप कालेज मोहनिया

5. पंचायत डुमरावा (अधौरा) - 28 जनवरी - वर्ग एक से पांच तक के लिए - उच्च विद्यालय अधौरा

6. पंचायत गर्रा (नुआंव) - 28 जनवरी- वर्ग एक से पांच तक के लिए- इंटर स्तरीय जायसवाल उच्च विद्यालय नुआंव

7. पंचायत छांव (दुर्गावती) - 28 जनवरी- वर्ग एक से पांच तक के लिए- प्रखंड मुख्यालय दुर्गावती।

chat bot
आपका साथी