गया के डोभी में टेलर से टकराई बस और ट्रक में पिकअप ने मारी टक्‍कर, बस का चालक जख्‍मी

गया का डोभी दुर्घटना का जोन बन गया है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। मंगलवार रात और बुधवार को दो हादसे हुए। संयोग यह कि इन दोनों घटनाओं में महज एक व्‍यक्ति घायल हुआ। घायल व्‍यक्ति बस का चालक है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 01:38 PM (IST)
गया के डोभी में टेलर से टकराई बस और ट्रक में पिकअप ने मारी टक्‍कर, बस का चालक जख्‍मी
डोभी में दुर्घटनाग्रस्‍त बस, इसका चालक जख्‍मी है। जागरण

संवाद सूत्र, डोभी (गया)। जीटी रोड (GT Road) के खराब हिस्‍से को तोड़ कर नया रूप देने का कार्य डोभी प्रखंड कार्यालय और पिपरघट्टी पार्क के पास किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात और बुधवार की अलसुबह दो दुर्घटनाएं घटीं। इस घटना में बस का चालक जख्‍मी हो गया। अन्‍य किसी को चोट नहीं आई।

बोकारो से बक्‍सर जा रही थी बस

मंगलवार को पिपरघट्टी पार्क के पास बोकारो से बक्सर जा रही जयराम बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसे डोभी पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती करवाया। पीएचसी के चिकित्सक ने गंभीर हालत में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क के पास डायवर्सन है जहां कोई विशेष प्रकार का संकेत नही है। इसके कारण डायवर्सन के पास गुजर रहे टेलर में बस ने पीछे से टक्‍कर मार दी। हालांकि इसमें केवल चालक जख्‍मी हुआ। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं। दूसरी घटना प्रखंड कार्यालय के पास बने डायवर्सन पर हुई। यहां पिकअप वैन आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। इस वजह से यह हादसा हुआ। पिकअप वैन बंगाल से मिर्च लेकर बनारस जा रही थी। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बस और पिकअप को जब्‍त कर लिया गया है। सभी यात्री को दूसरे बस के माध्यम से उनके गंतव्‍य स्थान पर भेज दिया गया है।

डायवर्सन बन गया है काल, आए दिन होते हैं हादसे

जीटी रोड की मरम्मत के लिए जगह-जगह पर संवेदक ने डायवर्सन बनाया है। डोभी प्रखंड में प्रखंड कार्यालय और पिपरघट्टी पार्क के पास सड़क की मरम्मत की जा रही है। इधर जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है लेकिन डायवर्सन का संकेतक पर्याप्‍त नहीं होता। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी