एक घर के आधा दर्जन लोग आक्रांत

गया। डायरिया की चपेट में आए इस मोहल्ले में एक घर मो. परवेज आलम का है। इनकी पत्‍‌नी आशिया परवीन के पा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 10:08 PM (IST)
एक घर के आधा दर्जन लोग आक्रांत

गया। डायरिया की चपेट में आए इस मोहल्ले में एक घर मो. परवेज आलम का है। इनकी पत्‍‌नी आशिया परवीन के पांच संतान डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को इनके पुत्र मो. वासिफ अली(15)की तबियत अचानक बिगड़ गई। घर पर ही इलाज शुरू है। घर में मौजूद वासिफ की मां आशिया परवीन बताती हैं कि इसके पहले पुत्र मो. हामिद अली(12), मो. साकिब(14), मो. वाजिद(8), बेटी इंसा नाज(6)डायरिया की चपेट में आकर बीमार है। इन सभी का इलाज पास में ही डा. विवेकानंद के निजी नर्सिग होम में चल रहा है। जहां सभी की हालत में सुधार है। लेकिन दस्त हो रहा है। जो रूका नहीं है। आशिया परवीन बताती हैं कि वासिफ की तबियत आज यानि शुक्रवार को बिगड़ी है। जबकि बाकी बच्चों की तबियत बुधवार की रात से ही बिगड़ने लगी थी। इसके बाद गुरूवार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके घर फिलहाल उनकी बहन तरन्नुम यास्मिन आयी हुई हैं। जिनकी तीन साल की बेटी तब्बसुम भी डायरिया की चपेट में आ चुकी हैं। जिसका भी इलाज डा. विवेकानंद के यहां चल रहा है। पूछने पर आशिया परवीन बताती हैं कि वे अपने घर उस पानी का इस्तेमाल करती हैं। जो घर के पास लगे चापानल में मोटर से आता है। वहीं घर पर इलाजरत मो. वासिफ अली से जब पूछा गया कि क्या कोई शादी की पार्टी में कुछ खाया पिया था? तो उसने कहा नहीं। हालांकि मोहल्ले के लोगों से भी पूछने पर पता चला कि इस मोहल्ले में कोई ऐसी पार्टी नहीं हुई है। इस मोहल्ले के लगभग दो दर्जन घरों के बच्चे और बड़े डायरिया से पीड़ित हैं। जिसमें कम उम्र के बच्चों की संख्या अधिक है।

chat bot
आपका साथी